IPL 2020 की शुरुआत हुए तीन दिन हो गए हैं और इन तीन दिनों में अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं. तीनों ही मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे हैं. वहीं एक मामले में तो IPL 2020 के ओपनिंग मैच ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. IPL 2020 का पहला मैच जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस के बीच खेला गया था उसने किसी भी खेल लीग के ओपनिंग मैच के रूप में सबसे अधिक दर्शक पाने का रिकॉर्ड बना लिया है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा इसे लेकर मंगलवार को एक ट्वीट किया गया, शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘ड्रीम11 आईपीएल के ओपनिंग मैच ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. BARC के मुताबिक़, मैच देखने के लिए 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने ट्यूनइन किया. देश में किसी भी खेल लीग के उद्घाटन मैच का यह सबसे बड़ा आकड़ा है- किसी भी लीग को उसके पहले मैच में अभी इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं मिले हैं.’
बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई और मुंबई के बीच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे, जबकि इसके जवाब में चेन्नई ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था.