नई दिल्ली। देश का लोकप्रिय खेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आज शाम को ओपनिंग मैच है। टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे मजबूत टीम है। वही, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस साल आईपीएल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है और कुछ ही देर में ओपनिंग मैच शुरू होने वाला है। साथ ही, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से जब यह सवाल किया गया कि, इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम आज का मैच जीतेगी, तो इस पर गांगुली ने बड़ा ही रोचक जवाब दिया।
सौरव गांगुली ने अपने जवाब दोनों ही टीमों का नाम नहीं लिया। वही, बंगाली न्यूजपेपर आनंदा बाजार पत्रिका के मुताबिक गांगुली ने कहा, ‘आज के मैच के लिए जीत की दावेदार टीम का नाम लेना मुश्किल है। इन दोनों टीमों ने सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीते हैं।’ बता दे कि, मुंबई इंडियंस ने सीजन-12 में चार बार आईपीएल का खिताब जीते हैं, वही, सीएसके ने 10 सीजन में तीन आईपीएल खिताब जीते हैं।
साथ ही गांगुली ने आईपीएल के आयोजन को लेकर कहा कि, ‘सभी लोग फिलहाल एकदम ठीक हैं और अब बस क्रिकेट शुरू होने का इंतजार है।’ गांगुली ने कहा, ‘मौजूदा समय काफी चैलेंजिंग है। लेकिन चुनौती हर किसी की जिंदगी में है। यह आईपीएल काफी अलग होने वाला है। मैं उम्मीद करता हूं कि सब अच्छे से हो जाए। कोविड के कारण हमें सबकुछ स्क्रैच से शुरू करना पड़ा, एकदम नया सिस्टम बनाना पड़ा।’