IPL 2020 के 57वें मैच में मुंबई से मिले 201 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर महज 143 रन ही बना सकी. मुंबई ने 57 रनों से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली. मुंबई के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की. मुंबई के लिए सबसे अधिक 4 विकेट बुमराह ने हासिल किए. उन्होंने 4 ओवरों में महज 14 रन दिए. वहीं बोल्ट के खाते में 2 विकेट आए. वहीं क्रुणाल-पोलार्ड ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. दिल्ली के लिए स्टोइनिस और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की. स्टोइनिस ने 65 और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए.
टॉस हारकर मुंबई पहले बल्लेबाजी करने उतरी और मुंबई ने ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डी कॉक और हार्दिक पंड्या की शानदारी पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. डी कॉक ने 25 गेंदों में 40 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 38 गेंदों में 51 जबकि ईशान किशन ने नाबाद 30 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेलीं. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 5 छक्के जड़ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. हार्दिक ने नाबाद रहते हुए महज 14 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया.