IPL LIVE : जीत के लिए दिल्ली को चाहिए 153 रन, एनरिक ने झटके 3 विकेट

Akanksha
Published on:

शेख जायेद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस आईपीएल सीजन का 55वां मैच खेला जा रहा है. अंक तालिका में नंबर-2 स्थान के लिए लड़ रही दोनों ही टीमें आज आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया है. दिल्ली को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए से पार पाना होगा. वहीं बैंगलोर जीत चाहती है तो उसे इस स्कोर का बचाव करना होगा.

बैंगलोर के लिए इस दौरान डीविलियर्स और देवदत्त पडीक्कल ने शानदार पारी खेली. सलामी बल्लेबाज पडीक्कल ने 41 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेलीं. वहीं डीविलियर्स की बात करें तो उन्होंने 21 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से शानदार 35 रन बनाए. दिल्ली के लिए इस दौरान एनरिक ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. वहीं कागिसो रबादा ने दो विकेट अपने नाम किए. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट झटका.