IPL LIVE : बुमराह की घातक गेंदबाज़ी, मुंबई को मिला 165 का टारगेट

Share on:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. एक समय 180 रनों के स्कोर के आस-पास जाती हुई दिख रही बैंगलोर को मुंबई के गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से पर ही रोक दिया. मुंबई के लिए बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए. वहीं राहुल चाहकर, कैरोन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट के कहते में एक-एक विकेट आया.

बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल सबसे बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहें. उन्होंने 45 गेंदों में शानदार 74 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान देवदत्त ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं उनके साथ पारी की शुरुआत करने उतरे जोश फिलिपे ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए. कप्तान कोहली ने 14 गेंदों में महज 9 रनों का योगदान दिया. वहीं बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डीविलियर्स मुंबई के कप्तान पोलार्ड की गेंद पर राहुल चाहर को कैच थमा बैठें. उन्होंने 12 गेंदों में 15 रन बनाए. इसके बाद आए शिवम दुबे 2 रन के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठें.