IPL 2020 के 46वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स ने 10 रन पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने ताबड़तोड़ रन बटोरें. एक समय दोनों के खेलने के अंदाज से ऐसा अलग रहा था कि कोलकाता आसानी से 180 रन का स्कोर खड़ा कर लेगी. हालांकि मॉर्गन का विकेट गिरते ही रनों की गति पर लगाम लगाई. टीम के लिए सबसे अधिक 57 रन शुबमन ने बनाए. वहीं कप्तान मॉर्गन ने 40 रनों की पारी खेलीं. इन पारियों की बदौलत कोलकाता ने 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए. वहीं अब किंग्स को लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के लिए इस मैच को अपने नाम करना होगा.
पंजाब के लिए इस दौरान सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी ने अपने नाम किए. शमी ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं रवि बिश्नोई-क्रिस जॉर्डन को दो-दो विकेट मिलें. जबकि मैक्सवेल-एम अश्विन के खाते में एक-एक विकेट आया.