IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी और इस लीग के पहले सीजन से लेकर अब तक कई क्रिकेटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे सितारे पहले सीजन से लेकर अब तक IPL के महत्वपूर्ण हिस्से बने हुए हैं। जहां एक ओर रोहित शर्मा और एमएस धोनी अपनी-अपनी टीमों मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ पांच-पांच आईपीएल खिताब जीत चुके हैं, वहीं विराट कोहली की आरसीबी टीम 17 सीजन में भी खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे ही कुछ खिलाड़ी हैं जिनकी टीम भले ही बदलती रही हो, लेकिन वे कभी भी चैंपियन नहीं बन पाए। उनमें से एक नाम ईशांत शर्मा का भी है।
कैसा रहा हैं ईशांत शर्मा का IPL में सफर
ईशांत शर्मा, जो फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं, IPL में एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में स्थापित हो चुके हैं। वह अब तक IPL की छह विभिन्न टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, और अब उन्हें गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने का मौका मिला है। 2025 में उनका IPL करियर की सातवीं टीम के रूप में गुजरात टाइटंस में शामिल होना तय हुआ है। हालांकि, दुर्भाग्यवश, ईशांत शर्मा को अब तक कोई IPL खिताब जीतने का अवसर नहीं मिला है, चाहे वह किसी भी टीम के लिए खेले हों।
IPL की छह टीमों में खेल चुके ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा ने IPL में अपने करियर की शुरुआत 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ की थी। वह 2008 से 2010 तक केकेआर का हिस्सा रहे। इसके बाद, 2011 से 2012 तक उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला, और फिर 2013 से 2015 तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में थे। 2016 में पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा बनने के बाद, 2017 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए भी खेला। 2018 में वह अनसोल्ड रहे, लेकिन 2019 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा बने और 2024 तक इसी टीम के साथ जुड़े रहे। अब 2025 में ईशांत शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा है, और वह जीटी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
ईशांत शर्मा का IPL करियर प्रदर्शन
ईशांत शर्मा ने अब तक IPL के 110 मैचों में 93 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है, जो एक बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ा है। 2023 और 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। 2023 में उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट लिए थे, जबकि 2024 में 9 मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे। उनकी उम्र 36 वर्ष है, लेकिन वह अभी भी फिट हैं और अगले सीजन में गुजरात टाइटंस से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।