संतों का अवाहान- हर हिन्दू  की सहभागिता से हो श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण

Akanksha
Published on:

इंदौर-18 नवम्बर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके सम वैचारिक संगठनों की कार्यकर्त्ता बैठक केशव विद्या पीठ में संपन्न हुई जिसमे सर्वप्रथम विश्व हिन्दू परिषद्  के प्रांतीय संगठन मंत्री नन्ददास जी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र  की भूमिका रखी जिसमे उन्होंने बताया की किस प्रकार से सम्पूर्ण देशवासी  सैकड़ों वर्षों से श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए व्रत लिए हुए थे कोई दशकों से नंगे पैर ही चल रहा था तो किसी ने मंदिर निर्माण से पाहिले पगड़ी नहीं बांधने की शपथ ले रखी है प्रभु श्रीराम का यह मंदिर ऐसे सभी हिन्दू बंधुओं की भावनाओं को संभल प्रदान करेगा
बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान मालवा प्रान्त के संयोजक सोहन विश्वकर्मा ने विश्व हिन्दू परिषद्  के  केन्द्रीय मार्गदर्शक संतों के प्रन्यासी मंडल की बैठक में संतों द्वारा प्ररित प्रस्तावों की चर्चा की जिसमे  प्रथम प्रस्ताव में केन्द्रीय सत्ता द्वारा राष्ट्रीय हितों एवं भारतीय संस्कृति के प्रति सकारात्मक चिंतन की सराहना की और प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए तथा अन्य तीर्थ क्षेत्रों के लिए समग्र विकास की योजना के लिए साधुवाद किया है तथा दुसरे प्रस्ताव में सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा सम्पूर्ण हिन्दू समाज का साधुवाद किया जिन्होंने इतने दशकों तक इस पुनीत कार्य के लिए सतत संघर्ष किया और तन मन धन के साथ सम्पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करते हुए श्रीराम जन्मभूमि के विषय को पीढ़ी  दर पीढ़ी जीवंत रखा
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह शम्भू जी गिरी ने सभी सम वैचारिक संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा सम्पूर्ण देश के हिन्दू समाज द्वारा  राम जन्मभूमि के लिए किये गए संघर्ष का स्मरण किया और कहा कि इस पुनीत कार्य में अपना तन मन धन समर्पित कर कार्य करने वाले लाखों कार्यकर्ताओं के जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है श्रीराम जन्मभूमि के विशाल भवन के स्वरुप का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया की ये  ऐतिहासिक श्रीराम जन्मभूमि  मंदिर हजारों वर्षों तक सम्पूर्ण विश्व के लिए अध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनेगा इसका निर्माण लगभग ४० महीनों में पूर्ण होना है


हम सभी बंधू सौभाग्यशाली है जो  श्रीराम मंदिर निर्माण के स्वप्न को साकार होते हुए देख रहे है वास्तव में ये तो  ईश्वरीय कार्य है  इश्वर की कृपा से ही हो रहा है “राम जी करा रहे है राम जी का काज है “ इस भाव को अपने ह्रदय में धारण करके मालवा प्रान्त के सभी संवैचारिक संगठनों के कार्यकर्ता प्रित्येक गांव , गली मोहल्ले के सभी घरों तक जायेंगे धन रुपी समिधा एकत्र करेंगें इस कार्य को ठीक प्रकार से संचालित करने के लिए सभी संगठनों की ग्राम और मोहल्ले की अभियान टोलियों का गठन किया जायेगा ये टोलियाँ मकर संक्रांति पर्व से घर –घर संपर्क करके प्रत्येक हिन्दू घर तक रामजन्मभूमि मंदिर आन्दोलन का इतिहास बताएँगे जिसमे  सभी संगठनों और हिन्दू समाज के हजारों समयदानी कार्यकर्त्ता अपना  समय देकर हिन्दू समाज का जागरण करेंगे और  जिस प्रकार रामसेतु के निर्माण में गिलहरी का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण है उसी प्रकार  भव्य और दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के सभी देशवासियों का योगदान अपेक्षित है
बैठक के सामापन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मान. प्रान्त संघचालाक डा. प्रकाश जी शास्त्री ने कहा की प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि  पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे सतत संघर्ष के परिणामस्वरूप  इस पवित्र कार्य की पूर्णाहूति का समय आ गया है हम  सभी की तन मन धन की सहभागिता से ही यह कार्य पूर्ण होगा  सभी समाजों के सभी परिवारों  की सहभागिता ही प्रभु श्री रामजन्म्न्भूमि मंदिर को दिव्यता और भव्यता प्रदान करेगी।