इंदौर। विदेशी बाजारों के साथ स्थानीय सराफा बाजार में भी आज के कारोबार में सोने-चांदी में कमजोरी दिख रही है। विदेशी बाजार में सोना कमजोरी के साथ 1258 डॉलर प्रति औंस पर दिख रहा है तो चांदी भी कमजोरी के साथ 1634 सेंट पर नजर आ रही है। व्यापारियों के अनुसार सोने में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। दरअसल जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद सोने में निवेशकों का रुझान नहीं बढ़ सका है और पिछले 1 महीने में गोल्ड इटीएफ से लगातार निकासी जारी है। इस महीने ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग में करीब 3 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है।
इंदौर सराफा- सोना कैडबरी (99.50) 31400, सोना टंच (पक्का रवा) 31350, रवा 31325 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (9999) 40600, चांदी चौरसा (एसए) 40450, चांदी टंच 40400, रुपए प्रति किलो रही। चांदी सिक्का 650 (प्रति नग) रहा।