9 नवंबर को इंदौर में कोयला मंत्रालय का निवेश कॉन्क्लेव का होगा आयोजन

Share on:

ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के साथ में मिलकर केंद्रीय कोल मंत्रालय 9 नवंबर को इंदौर में एक निवेशक कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कोयला मंत्री माननीय प्रह्लाद जी जोशी एवं विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य कोयला मंत्री माननीय रावसाहेब पाटील दानवे उपस्थित रहेंगे.

मंत्रालय पहली बार अपनी पूरी टीम के साथ मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में एकत्रित हो रहा है. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में कोयला मिल मालिकों के अलावा कोयला ब्रोकर एवं व्यापारी भी रहेंगे तथा अन्य उद्योग जिसमें कोयले का प्रयोग बहुतायत से होता है जैसे सोयाबीन एक्सट्रैक्शन प्लांट, स्टील एवं रोलिंग मिल ,टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज, फार्मा कंपनी, सीमेंट प्लांट, केमिकल कंपनीज ,कन्फेक्शनरी तथा ब्रिक्स निर्माता संघ शामिल हो रहे हैं.

मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री मनीष उनियाल के अनुसार इंदौर में वाणिज्य कोयला खदान नीलामी की छठी किस्त शुरू की जा रही है. इस संदर्भ में मिनिस्ट्री संभावित निवेशकों के साथ बातचीत करने, उन्हें सरकार द्वारा किए गए सुधारों से अवगत कराने और उन्हें नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित करना चाहती है.