परिचय एक नई तकनीक से, विरोनील एक ’कोरोना किलर’

Share on:

विरोनील एक ’कोरोना किलर’ मशीन है जिसे हमारे आस-पास महामारी की स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए बनाया गया है। इस महामारी ने हमारे चारों ओर अनिश्चिततता का वातावरण बना दिया है। इससे हमारा सामान्य जीवन और व्यापार-व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, सैनिटाइज़र इत्यादि के प्रयोग के बाद भी हम लगातार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब हमने एक अनूठा समाधान प्रस्तुत किया है जिससे हम अपना सामान्य जीवन जारी रख सकेंगे।

विरोनील नामक यह ’कोरोना किलर’ वायरस को खत्म करने के लिए ’बायपोलर आयनाइजेशन’ की तकनीक का प्रयोग करता है और इस तरह परिसीमित स्थान (जैसे अस्पताल,आईसीयू ऑफिस के चारों ओर से बंद कमरे, हॉल, इत्यादि) हमारे रहने और काम के लिए सुरक्षित हो जाते हैं। यह भारत की एकमात्र मशीन है जिसे आई.सी.एम.आर – आईएनवी द्वारा जांचा-परखा और प्रमाणित किया गया है।

मशीन की विशेषताएं-

• एकमात्र मशीन जिसे आई.सी.एम.आर – आईएनवी द्वारा प्रमाणित किया गया है जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की साझेदारी में काम कर रही एक वैश्विक स्वास्थ्य संस्था है।
• यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण एशिया में निर्धारित एच-5 रेफरेंस लैब—नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे—द्वारा परीक्षित एकमात्र मशीन है।
• पुणे के अग्रणी कोविड केयर सेंटर—नायडू हॉस्पीटल—में कोविड-पॉजिटिव मरीजों के स्वाब और स्प्युटम पर इसका 90 दिनों तक सफलतापूर्वक क्लीनिकल परीक्षण किया जा चुका है।
• यह महाराष्ट्र सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं शोध निदेशालय द्वारा अनुशंसित और प्रस्वीकृत है।
• इस डिवाइस को पेटेंटेड टेक्नोलॉजी के साथ सफलतापूर्वक तैयार किया गया है।

विरोनील नामक इस ’कोरोना किलर’ को इंस्टॉल करके आप सैनिटाइजेशन की लागत को कम कर सकते हैं जिससे 4 से 6 महीनों में ही इस मशीन की कीमत की भरपाई की जा सकती है।

आप HVAC सिस्टम की ऊर्जा लागत पर भी बचत कर सकते हैं क्योंकि यह सिस्टम में व्याप्त सभी माइक्रोबियल, फंगस एवं एल्जाई को निरंतर रूप से हटाता रहेगा, जो कि आम तौर पर HVAC सिस्टम की ऊर्जा खपत को बाधित करते हैं। इससे आपके बिजली के खर्चों में 10% से 15% तक की बचत होगी।

यह मशीन रिलायंस,,नायडू हॉस्पिटल, एचपीसीएल, आयकर विभाग, लीबिया के दूतावास, लार्सन ऐंड टूब्रो, फिल्म फेयर एवार्ड्स जैसे संस्थानों में सफलतापूर्वक इंस्टॉल किया जा चुका है।

यह मशीन 300 वर्गफीट से लेकर 1000 वर्गफीट तक के एरिया साइज़ में उपलब्ध है और HVAC सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम में इंस्टालेशन के माध्यम से आपके पूरे संस्थान को सुरक्षित बना सकती है।