इंदौर : संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा व्दारा 11 दिसम्बर 2014 को योग की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये एक संकल्प पारित किया कि प्रत्येक वर्ष 21 जून योग दिवस के रूप में मनाया जाना है। तब से प्रतिवर्ष भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में 21 जून को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस, निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 21 जून 2021 को सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. हिम्मत सिंह डाबर ने बताया कि गत वर्ष 2020 की तरह इस वर्ष 2021 में भी कोविड-19 महामारी के कारण से सामुहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना संभव नहीं है। भारत सरकार व्दारा भी गत वर्ष के अनुसार ही अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस अपने-अपने घर में योगाभ्यास कर मनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। इस वर्ष अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर ”Be with yoga, Be at home” योग के साथ रहें- घर पर रहे थीम के साथ 21 जून 2021 को सुबह 6.30 से सुबह 7.45 तक सभी आयुष संस्थाओं में अधिकारी / कर्मचारियों के साथ योग करने हेतु जुडेंगे।
भारत सरकार द्वारा इस हेतु कामन योग प्रोटोकॉल निर्धारित किया गया है । इसका डिजिटल लिंक है- https://YOGA.ayush.gov.in/pubic/assets/iDY/e.book /pdf कॉमन योगा, प्रोटोकॉल का प्रसारण विभिन्न माध्यमों से जैसे वैवकास्ट, फेसबुक, यू ट्यूब के माध्यम से करने की व्यवस्था की जा रही है । इस प्रोटोकॉल के आधार पर योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन सामान्य होम आइसोलेट मरीज, पोस्ट कोविड मरीज, से अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील जिला आयुष अधिकारी डॉ. डावर ने की ।