International Kissing Day 2021: अगर दूर है आपका जीवन साथी तो इस खास संदेश से दिलाए प्यार का अहसास

Share on:

आज 6 जुलाई को विश्वभर में International Kissing Day मनाया जा रहा है। जहां वैलेटाइन डे को प्यार का इजहार का दिन माना जाता है वहीं International Kissing Day को भी प्यार का इजहार कुछ अलग अंदाज़ में किया जाता है। वैसे तो प्यार का इजहार किसी भी दिन कर सकते है लेकिन खास पलों को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए इंटरनेशनल किसिंग डे के रूप में मनाया जाता है।

बता दे, इन दिनों कोरोना के चलते कई कपल लॉन्ग डिस्टेंस में है। अपने पार्टनरों के साथ में नहीं है ऐसे में भी इस दिन को खास बनाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे संदेश बताने जा रहे हैं जिनसे आप दूर रह कर भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। फिर चाहे आप International Kissing Day पर उसके पास हो या दूर। ऐसे में आप वर्ल्ड किसिंग डे पर इन संदेशों या मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते है –

क्या आप जानते है स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है किस –

कई रिसर्च में ये खुलासा हो चुका है कि किस करने से सिर्फ 10 सेकंड में 80 मिलियन अच्छे बैक्टीरिया ट्रांसफर होते हैं। ये शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इससे न सिर्फ इम्यून सिस्टम अच्छा रहता है बल्कि बीमारियों से लड़ने की ताकत भी मिलती है। बता दे, किस करने से शरीर में एड्रेनालिन हॉर्मोन उत्सर्जित होता है, जो दिल के लिए बहुत फायदेमंद है। ये ब्लड प्रेशर कम करने और शरीर में रक्त संचार ठीक रखने में मदद मिलती है।

ये है कुछ खास संदेश –

जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आंखे बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं,
मुकालात रोज़ हो नहीं पाती इसलिए
ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं.
—————————————————–
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे हैं हम उस रात के इतंजार में,
उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों पर होंगी.
—————————————————–
मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
—————————————————–
कभी तो सूरज ने चांद को किस किया होगा
तभी तो चांद में दाग है
और चांद ने वापस किस नहीं दी होगी
तभी तो सूरज में आग है
—————————————————–
डायबिटीज के रोगियों के लिए दवा के समान है दालचीनी, जानिए कैसे और कितना सेवन करें
डायबिटीज के रोगियों के लिए दवा के समान है दालचीनी, जानिए कैसे और कितना सेवन करें
————————————————————————————————————–
उनके होंठो को देखा, तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुज़रते हैं…
Happy Kiss day 2021