24 जनवरी को होलकर स्टेडियम में खेला जाएंग इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, इन टीमों की बीच होगा मुकाबला

Share on:

इंदौर। शहर में नए साल का तीसरा बड़ा आयोजन वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट के रूप में हो रहा है। होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को वन डे मैच को लेकर शहर में क्रिकेट का उत्साह दिखने लगा है। नए दो आयोजन सम्पन्न हो चुके है। आगामी दिनों में न्यूजीलैंड टीम इंदौर की धरती पर अपना तीसरा वन डे खेलने आ रही है। न्यूजीलैंड ने पहला वन डे 35 साल पहले 16 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नेहरु स्टेडियम में खेला था। इसमें उसे हारना का सामना करना पड़ा। इसके बाद होलकर स्टेडियम में दूसरा वन डे इंडिया के खिलाफ खेला था। इसमें भी न्यूजीलैंड को हार मिली थी। इंदौर में लगातार मैचों की सफलता को देखते हुए बीसीसीआई ने 2016 में ही इंदौर को टेस्ट सेंटर की मान्यता दी। टेस्ट सेंटर का दर्जा मिलते ही अक्टूबर 2016 को होलकर स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला गया। यह टेस्ट मैच इंडिया ने जीता था। इस तरह न्यूजीलैंड ने इंदौर में एक टेस्ट और दो वन डे खेले है लेकिन तीनों मैचों में उसे पराजय का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने विगत 35 सालों में चौथी बार खेलने इंदौर आ रही है।

जब क्रिकेट की बात निकली है तो आपको यह भी बता दे आज से ठीक 35 साल पहले15 जनवरी 1988 को वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर अपने पर्दापण टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 16 विकेट चटका कर नरेंद्र हिरवानी ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था। ये कीर्तिमान आज तक बरकरार है। उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में 8 – 8 विकेट लेकर पूरे मैच में कुल 33.5 ओवरों में 136 रन देते हुए 16 विकेट लिए थे।