कोरोना संक्रमण देखते हुए इंटरनेशनल कमर्शियल उड़ानों की रोक बढ़ी, 31 अगस्त तक का शेड्यूल्ड फ्लाइट्स हुई रद्द

Share on:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अभी पूरा विश्व लड़ रहा है। वही कोरोना के संक्रमण को रोकने के तमाम प्रयास जारी है। ऐसे में DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशक) ने हालत को देखते हुए घोषणा की है कि 31 अगस्त तक इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर उड़ानें (International commercial passenger flights) निलंबित रहेंगी।

बता दे की इससे पहले इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर 31 जुलाई तक रोक लगा दी गई थी। जिसे अब बढ़ा कर 31 अगस्त तक हर दिया है।
वही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए भारत दूसरे देशों पर निर्भर है। साथ ही उन्हें आशा है कि साल के अंत तक पूरी तरह से घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करना दूसरे देशों पर भी निर्भर करता है, ताकि दूसरे देश फ्लाइट्स को रिसीव करने के लिए खुले हों।