उद्योग जगत की बड़ी खबर: Indore में होगा अंतर्राष्ट्रीय Auto Expo-2022, तैयारियां शुरू

Piru lal kumbhkaar
Published on:

कोरोना की चपेट में सर्वाधिक प्रभावित होने वाले उद्द्योग क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। खबर हैं कि मध्यप्रदेश में पहली बार ऑटो एक्सपो-2022 (Auto Expo-2022) यानी वाहन प्रदर्शनी -2022 आयोजित की जायेगी। इसका आयोजन MP की आर्थिक और औद्योगिक राजधानी कहें जाने वाले शहर इंदौर में होगा। ये अप्रैल महीने में आयोजित किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक़ अप्रैल 28, 29 और 30 तारीख को ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ऑटो एक्सपो-2022 (Auto Expo-2022) आयोजित होगा। जो अब तक का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो इवेंट (Mega Auto Expo Event) माना जा रहा हैं।

ऑटो एक्सपो-2022 का आयोजन इंदौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर किया जा रहा हैं। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू होने लग गई हैं। इसी संबंध में ओपी सकलेचा सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग(MSME) मंत्री , संजय शुक्ला प्रमुख सचिव उद्योग, एमपीआईडीसी यानी MP Industrial Development Corporation भोपाल और इंदौर के MD जॉन किंग्सले और रोहन सक्सेना के साथ ही इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी सहित कई क्षेत्रीय विधायक इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एकत्रित हुए।

बताया जा रहा हैं कि आयोजन इतना विशाल और मेगा होगा कि अधिकारीयों को आयोजन स्थल तय करने में काफी परेशानी आ रही हैं। खबर के मुताबिक़ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इस ऑटो एक्सपो-2022 के आयोजन हेतु उपयुक्त और बड़ी जगह नहीं हैं। इसके लिए फिलहाल सुपर कॉरिडोर को चुना गया हैं। हालांकि पक्की मुहर CM शिवराज से चर्चा के बाद ही लग पाएगी।

must read: शानदार फीचर के साथ Maruti Suzuki जल्द लांच करेगी Dzire CNG, जानें कीमत

अधिकारियों का कहना हैं कि प्रदेश में पहली बार होने वाले ऑटो एक्सपो-2022 (Auto Expo-2022) में देश और विदेश की कई नामी कंपनियां अपनी नई गाड़ियों, माडल आदि के प्रदर्शन हेतु शामिल होंगी। चूँकि आयोजन बहुत ही विशाल और बड़े स्तर पर होगा जिसमें देश और विदेश की कई नामी कंपनियां आएगी इसके लिए आयोजन स्थल को बड़े ही सोच विचार करने के बाद तय किया जाएगा। जिससे जगह कम पड़ने का खतरा न रहें।