Interesting GK Questions: छीलो तो छिलका नहीं, खाओ तो गूदा नहीं, काटो तो गुठली नहीं, बताओ क्‍या?

Simran Vaidya
Published on:

Interesting Gk Question: आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि UPSC में दो परीक्षा होती हैं। पहला प्री एग्जाम, जिसे पास करने के बाद मेंस एग्जाम देने का अवसर मिलता है। प्री एग्जाम के नंबर फाइनल परिणाम में नहीं जोड़े जाते है। लेकिन इसे पास करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर तय किए जाते है।

आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिश्रम में रात दिन लगे रहते हैं। इन्हीं कोशिशों के चलते स्टूडेंट्स कई जनरल नॉलेज की बुक्स पढ़ना स्टार्ट करते हैं। हर समय ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजते रहते है एवं इसी के साथ अपना जनरल नॉलेज दिन ब दिन डेवलप करते रहते हैं तथा आए दिन अपने GK को और प्रगाढ़ करने हेतु प्रयासरत रहने को आतुर होते हैं।

Interesting GK Questions: छीलो तो छिलका नहीं, खाओ तो गूदा नहीं, काटो तो गुठली नहीं, बताओ क्‍या?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

प्रश्न. हाल ही में जारी ‘स्टार्टअप इकोसिस्टम वैश्विक सूची’ में कौन शीर्ष पर रहा है?
उत्तर: सिलिकॉन वैली

प्रश्न. हाल ही में उत्तर भारत के पहले ‘स्किन बैंक’ का उद्धघाटन कहाँ हुआ है?
उत्तर: नई दिल्ली

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने हाल ही में गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए LADCS लागू किया गया है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश

प्रश्न. हाल ही में प्रतिष्ठित ‘प्रोफेसर कोठापल्ली जयशंकर पुरस्कार’ किसे मिला है?
उत्तर: आचार्य न गोपी

प्रश्न. किस राज्य में हाल ही में एक पुरातत्वविद द्वारा मध्य पाषाण युग रॉक पेंटिंग की खोज की गई है?
उत्तर: आंध्र प्रदेश

प्रश्न. हाल ही में भारत का ‘सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड’ कौनसा बना है?
उत्तर: टाटा पावर

प्रश्न. EIU द्वारा हाल ही में जारी किया गया ‘ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स’ में कौन शीर्ष पर रहा है?
उत्तर: वियना

प्रश्न. किसने खिलाडी ने हाल ही में ‘कैनेडियन ग्रां प्री’ जीता?उत्तर:
मैक्स वर्सटप्पन

प्रश्न. हाल ही में किस देश ने योग को बढ़ावा देने वाली पहली विदेशी सरकार के रूप में इतिहास रचा?
उत्तर: ओमान

प्रश्न. हाल ही में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार फिर से नंबर 1 गेंदबाज बनें?
उत्तर: रविचंद्रन अश्विन।

प्रश्न. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त हुए?
उत्तर: अब्दुर रहमान।

प्रश्न. किस भारतीय ने जीता 38वां चेसऑर्ग फेस्टिवल का खिताब?
उत्तर: भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंसा।

आज के सवाल का जवाब – बर्फ।