Interesting GK Question: बताओ वो ऐसी कौन सी गाड़ी है, जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया और पीछे का इंसान ने बनाया हैं?

Simran Vaidya
Published on:

Interesting Gk Question: आजकल सामान्य ज्ञान काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया हैं। क्योंकि आज के समय में लोग इससे सम्बंधित सवाल आज के वक्त में पढ़ना और सुनना दोनों काफी ज्यादा पसंद करते हैं। सबसे ज्यादा डिजिटल प्लेटफार्म पर सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न वायरल होते रहते हैं। आपने भी कई ऐसे क्वेश्चन देखे होंगे जिनके आंसर का पता लगाने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हुए होंगे। वहीं क्वेश्चन गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन की तैयारी करने वालों के लिए भी काफी ज्यादा आवश्यक होते हैं।

इन दिनों लोग सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी और शासकीय परीक्षाओं की प्रिपरेशन में रात दिन लगे रहते हैं। इसके लिए वे काफी ज्यादा बेहतरीन ढंग से इसकी तैयारी भी करते हैं। कई लोग कोचिंग जाकर इसकी प्रिपरेशन करते हैं तो कुछ घर पर ही अच्छे से स्टडी करके परीक्षा की प्रिपरेशन करते हैं। वहीं यदि आप भी इन्हीं में से एक है और अपना करंट अफेयर सुदृढ़ करना चाहते हैं तो हम आपसे कुछ सवालात करेंगे जिनका आंसर आपको आना चाहिए।

Interesting GK Question: बताओ वो ऐसी कौन सी गाड़ी है, जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया और पीछे का इंसान ने बनाया हैं?

इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-

सवाल- एक व्‍यक्ति 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही मर गया, लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब-आदमी 1935 में पैदा हुआ था और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वीं मंजिल पर 35 नंबर रूम) था और उस समय उसकी उम्र 70 थी।

सवाल- यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

सवाल- केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?
जवाब- 22+2/2

सवाल- सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब- चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

सवाल- एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?
जवाब-एक मेज पर और दो सेब प्लेट में हैं यानी कुल तीन सेब हुए। तीनों आदमी एक-एक सेब खा लेंगे।

सवाल 1 का जवाब हैं- बैलगाड़ी