Interesting GK Question: आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रश्न और उनके आंसर बताने जा रहे हैं जो कि आपके बड़े काम के हो सकते हैं। क्योंकि इन प्रश्नों को जब आप जॉब के लिए एग्जाम या इंटरव्यू देने जाएंगे तो वहां पूछा जा सकता है। इसके अतिरिक्त ऐसे ही प्रश्नों को तब भी पूछा जा सकता है जब आप हायर स्टडीज के लिए दाखिला लेने जाएंगे। अगर आप भी ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में जुटे हैं, एवं आए दिन कठिन से कठिन परिश्रम करते रहते हैं, तो आपके पास एक सुनहरा मौका हाजिर हैं। दोस्तों आपको बता दें कि ज्ञान हर चीज का होना बेहद आवश्यक होता हैं। आज हर फील्ड में नॉलेज की बहुत अधिक आवश्यकता पड़ती हैं।
आपने ये तो जरूर सुना होगा की बिना ज्ञान के किसी की भी उन्नति नहीं हो सकती हैं। क्योंकि ज्ञान आज मानव जीवन में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिश्रम में रात दिन लगे रहते हैं। इन्हीं कोशिशों के चलते स्टूडेंट्स कई जनरल नॉलेज की बुक्स पढ़ना स्टार्ट करते हैं। हर समय ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजते रहते है एवं इसी के साथ अपना जनरल नॉलेज दिन ब दिन डेवलप करते रहते हैं तथा आए दिन अपने GK को और प्रगाढ़ करने हेतु प्रयासरत रहने को आतुर होते हैं।
सवाल: किस देश की एलिडा ग्वेरा, पहले ‘केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड’ से सम्मानित की गई है ?
जवाब: क्यूबा.
सवाल: एक तितली का जीवनकाल कितने दिनों का होता है?
जवाब: एक तितली का जीवनकाल 15 दिनों का होता है.
सवाल: वो ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपने मुंह से पानी नहीं पीता है?
जवाब: दरअसल, वो जानवर और कोई नहीं बल्कि मेंढक है, जो अपने मुंह से पानी नहीं पीता है.
सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने का पानी किस देश में है?
जवाब: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी ब्राजील देश में है.
सवाल: पूरे विश्व में वो कौन सा एकमात्र देश है, जहां नहीं हैं पीने के पानी की एक बूंद?
जवाब: दरअसल, सऊदी अरब
सऊदी अरब एक मात्र ऐसा देश है, जहां कोई नदी, तालाब, झील और झरना नहीं है। सऊदी तेल बेचकर बेशुमार कमाई करता है, लेकिन इस कमाई का सबसे बड़ा भाग वो समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने में व्यय करता है। इस प्रोसेस में वो लगभग नियमित 105 लाख रियाल खर्च कर देता है। सऊदी डिसेलिनेशन टेक्निक के माध्यम से रोजाना समुद्र के 40.36 लाख क्यूबिक मीटर पानी से नमक को अलग कर पीने लायक बनाता है।