Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौनसी चीज हैं जो औरत सबको दे सकती हैं लेकिन अपने पति को कभी भी नहीं दे सकती?

Simran Vaidya
Published on:

Interesting Gk Question: आपको बता दें कि इंटरेस्टिंग जीके का क्विज आजकल काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा हैं जिसमें (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) पजल (Interesting Puzzle) और करेंट अफेयर बेहद ज्यादा वायरल हो रहे हैं। वहीं आपको पता होना चाहिए की हर युवा हर शख्स सरकारी नौकरी से ताल्लुकात इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और एक्साम्स की तैयारी में रात दिन जुटा रहता हैं, कि किसी भी तरह इनकी ये एग्जाम या जॉब निकल जाए जिसके लिए वे दिन रात कठिन परिश्रम भी करते रहते हैं। किइस भी साक्षात्कार में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं।

यह प्रश्न दिलचस्प (Intreresing Questions) होने के साथ साथ काफी नॉलेजेबल भी होए हैं। जिन्हें हर इंसान को अपने डेली रूटीन में जरूर पढ़ने चाहिए। जिससे आपके ज्ञान में भारी रूप से वृद्धि हो पाए और आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो पाए। क्योंकि ज्ञान ही सफलता की प्रथम सीढ़ी हैं, एवं सफलता हमारे जीवन की पूंजी जिसका हमें भरपूर लाभ उठाना हैं।

Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौनसी चीज हैं, जो औरत सबको दे सकती हैं लेकिन अपने पति को कभी भी नहीं दे सकती?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

प्रश्न- हाल ही में विमानन और वैकल्पिक ईंधन पर तीसरे ICAO सम्मलेन की मेजबानी किसने की है ?
उत्तर- UAE

प्रश्न- किस अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानकों को हाल ही में सूर्य पर एक विशाल काला क्षेत्र मिला है ?
उत्तर- NASA.

Also Read: Interesting Facts: क्‍या आप जानते है ताश में 52 पत्ते ही क्यों होते है कम या ज्यादा क्यों नहीं?

प्रश्न- हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार तापमान वृद्धि में योगदान के मामले में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर- अमेरिका।

प्रश्न- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में मुख्यमंत्री ‘स्कूल चलो अभियान 2023’ शुरू किया है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश।

प्रश्न- हाल ही में भारत और फिलीपींस के बीच चौथी रक्षा सहयोग की बैठक कहाँ आयोजित हुई है ?
उत्तर- नई दिल्ली।

प्रश्न- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में महाराजा वीर विक्रम की प्रतिमा का अनावरण किया है
उत्तर- त्रिपुरा।

प्रश्न- हाल ही में सलीम दुरानी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर- क्रिकेटर।

प्रश्न- राष्ट्रीय लॉजिस्टिक पोर्टल (समुद्री) का सागर सेतु एप कहाँ लांच किया गया है ?
उत्तर- नई दिल्ली।

इस सवाल का जवाब हैं- राखी