Interesting GK Question: एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते समय उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

Simran Vaidya
Published on:

भारत में हर वर्ष कई सारी परीक्षाओं का आयोजन होता है। हर वर्ष कई बड़ी बड़ी परीक्षाएं कराई जाती है। जिसमें तरह तरह के सवाल हमें देखने को मिलते है। हम कई ऐसे भी सवाल मिलते है देखने को जो हम पूरी तरह चौका कर रख देते है। आज हम कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए है। जिन्हे पढ़कर आपको काफी अच्छा लगेगा। कई प्रश्न जो बड़े ही अजीब होते है। जिनका जवाब देते देते अपना पूरा दिमाग हिल जाता है। चलिए पड़ते है कुछ ऐसे ही सवाल जवाब जो काफी अच्छे है।

आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि UPSC में दो परीक्षा होती हैं पहला प्री एग्जाम, जिसे पास करने के बाद मेंस एग्जाम देने का अवसर मिलता है। प्री एग्जाम के नंबर फाइनल परिणाम में नहीं जोड़े जाते है। लेकिन इसे पास करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर तय किए जाते है।

Also Read – School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, अवकाश की घोषणा का आदेश हुआ जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

  1. सवाल: अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा?
    जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा।
  2. सवाल: रेल टिकिट में WL का क्या मतलब होता है?
    जवाब: Waiting List
  3. सवाल: पाकिस्तान कब आजाद हुआ?
    जवाब: 14 अगस्त 1947
  4. सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
    जवाब: मंगल
  5. सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
    जवाब: मेंढक
  6. सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
    जवाब: तितली
  7. सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
    जवाब: आइब्रो यानी भौंहे
  8. सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
    जवाब: नमक
  9. सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
    जवाब: सड़क.
  10. सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
    उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.
  11. सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
    जवाब: सिंथेटिक

1)सवाल : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।