इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सोमवार शाम से यह एक्सप्रेस पीछले 14 घंटे से शिवपुरी के पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. इसकी वजह ट्रैक पर भारी जल भराव बताया जा रहा है. इसका एक वीडियो भी सोशल वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैक के दोनों तरफ के पहाड़ों से काफी तेजी से पानी ट्रैक पर बह रहा है.
सामने आ रही जानकारी के अनुसार, ट्रैन में करीब 400 से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं. सभी यात्रियों को रेलवे खाना उपलब्ध करवा रहा है. लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते सभी यात्रियों को ग्वालियर वापस भेजा रहा है. सिर्फ इतना ही नहींग्वालियर से शिवपुरी के बीच मोहना पर पार्वती नदी का रपटा पर ऊपर पानी बहने से यात्री सड़क मार्ग से भी ग्वालियर नहीं लौट पा रहे हैं. सुबह ही यहां फंसी एक बस को जिला प्रशासन और पुलिस ने बाहर निकलवाया है.