श्रीनगर: कोरोना संकट के बीच भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रोज मुंह की खाने के बाद भी वाज आतंकियों का पनाहगार बना बैठा है। हाल ही में ख़ुफ़िया इनपुट के मुताबिक़ पाकिस्तान में बैठे आतंकी जम्मू-कश्मीर में हमला करने की साजिश रच रहे हैं। भीमबेर गली और नौशेरा सेक्टर्स में हथियारबंद आतंकियों की मौजूदगी है।
सीमा पर घात लगाए बैठे आतंकी भारत में घुसपैठ कर घाटी को दहलाने की कोशिश कर रहे है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह इनपुट्स सुरक्षा बलों और बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (BSF) के साथ साझा किए गए हैं।इन इलाकों में फोर्सेज को हाई अलर्ट पर रहते हुए निगरानी के निर्देश मिले हैं।
सुरक्षा बलों को शक है कि पाकिस्तान आर्मी की BAT इन आतंकियों की मदद कर रही है। भारत की ओर कुछ आतंकियों का मूवमेंट भी हाल में देखा गया है। BAT में आर्मी कमांडोज के अलावा जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुजाहिदीन होते हैं।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से एएनआई ने कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से ऐसा कोई इनपुट नहीं था मगर कुछ घंटे पहले ही यह इनपुट आया है। फोर्सेज को अलर्ट कर दिया गया है, खासतौर से दो सेक्टर्स में पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और रात में एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की जाएगी। पाकिस्तान की तरफ से कोई उल्टी-सीधी हरकत हुई तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा।”