बीमा कंपनियों ने बढ़ाई सख्ती, अगर नहीं लगवाया टीका तो नहीं होगा टर्म इंश्योरेंस

Mohit
Published on:
Insurance companies

कोरोना काल में बीमा कंपनियां अब इंश्योरेंस पॉलिसी जारी करने में काफी सख्त हो गई है. जानकारी के अनुसार, कई कंपनियों ने अब टर्म इंश्योरेंस के​ लिए वैक्सीनेशन की शर्त रख दी है. यानी जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई है, उन्हीं को टर्म इंश्योरेंस मिलेगा.

इसके पहले भी बीमा कंपनियों ने कोविड मरीजों को टर्म पॉलिसी देने में सख्ती दिखाई थी. कंपनियां कोविड पेशेंट के रिकवर होने के बाद कम से कम तीन महीने के गैप के बाद ही पॉलिसी देना स्वीकार कर रही हैं. इस बार में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की राय अभी सामने नहीं आई है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 45 साल के ऊपर के सिर्फ उन्हीं लोगों को टर्म पॉलिसी दे रही है, जिन्होंने कोविड वैक्सीन का दोनों डोज लगवा लिया हो. इसी तरह टाटा AIA हर आयु वर्ग के सिर्फ उन्हीं लोगों को टर्म पॉलिसी जारी कर रही है, जिन्होंने कोविड वैक्सीन का कम से कम पहला डोज लगवा लिया हो.

टाटा AIA के एक प्रवक्ता ने अखबार को बताया, ‘अपने पॉलिसीधारकों को उच्च स्तर की वित्तीय सुरक्षा मुहैया करने के लिए, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हर समय उनके हितों की रक्षा हो.’