सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतो को समय सीमा के अंदर ही निराकरण करने के निर्देश

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सीटी बस आफिस में सीएम हेल्प लाईन, इंदौर 311 एप के संबंध में समयावधि प्रकरणो की समीक्षा की गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, विभागप्रमुख, झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

must read: सावधान इंदौर: ये काम किया तो 20 हजार का फाईन भरना पड़ेगा

बैठक में आयुक्त पाल द्वारा सीएम हेल्प लाईन, इंदौर 311 हेल्प एप व अन्य समयावधि प्रकरणो के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आयुक्त द्वारा सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतो को समय सीमा के अंदर ही निराकरण करने के निर्देश दिये गये तथा ड्रेनेज व गंदे पानी की शिकायत, जल वितरण एवं जलप्रदाय से संबंधित समस्याओ की शिकायत प्राप्त होने पर उन्हे 7 दिवस में ही निराकरण करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए, निगम स्तर से की जाने वाले तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।