महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों के सर्कुलेशन का प्लान तैयार करने के निर्देश – कलेक्टर सिंह

Mohit
Published on:

उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकालेश्वर मन्दिर विकास योजना जिनमें मृदा योजना, महाकालेश्वर परिसर विस्तार योजना एवं सड़कों के चौड़ीकरण हेतु भूमि का अधिग्रहण आदि कार्य शामिल है की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि महाकालेश्वर मन्दिर में आम दिनों में दर्शनार्थियों के मूवमेंट एवं विशेष पर्व दिवसों पर दर्शनार्थियों के मूवमेंट को लेकर सर्कुलेशन प्लान तैयार किया जाये। उक्त प्लान के आधार पर ही आने वाले समय में विशेष पर्वों पर दर्शन की व्यवस्थाएं की जा सकेंगी।

कलेक्टर ने इसी के साथ महाकाल विकास योजना के तहत विभिन्न सड़कों एवं विकास कार्य के लिये जमीन अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि जमीन अधिग्रहण का कार्य शीघ्रता से किया जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, एडीएम एवं प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर समिति नरेन्द्र सूर्यवंशी, यूडीए सीईओ एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान मौजूद थे।

बैठक में त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम तक की सड़क निर्माण हेतु महाकाल मन्दिर के सामने की ओर 11 मकानों के अधिग्रहण, चारधाम मन्दिर से नृसिंह घाट तक के मार्ग के लिये जमीन अधिग्रहण, महाकालेश्वर मन्दिर के सामने की ओर 70 मीटर के अधिग्रहण की कार्यवाही व बड़ा गणेश से छोटा रूद्र सागर के मार्ग एवं कालभैरव मन्दिर परिसर के जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि त्रिवेणी से चारधाम तक के मार्ग के लिये धारा-19 की कार्यवाही हो चुकी है, अब धारा-21 की कार्यवाही प्रारम्भ होना है। इसी तरह 70 मीटर क्षेत्र के अधिग्रहण के लिये सर्वे का काम हो चुका है।

कलेक्टर ने इस मामले में धारा-11 की कार्यवाही आगामी तीन दिनों में करने के लिये कहा है। कालभैरव मन्दिर के विकास के लिये जमीन अधिग्रहण हेतु धारा-19 का प्रकाशन हो चुका है। बैठक में बताया गया कि महाकाल मन्दिर परिसर में जेके सीमेन्ट द्वारा बनाये जाने वाले अतिथि गृह का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है। महाकाल थाने के नवीन भवन के लिये डीपीआर तैयार की जा रही है। कलेक्टर ने हरिफाटक ब्रिज की भुजाओं के विस्तार के लिये आवश्यक सर्वे कार्य हेतु रेलवे के अधिकारियोयं के साथ बैठक आयोजित करने के लिये निर्देशित किया है।

क्रमांक 1953​