इन्दौर : संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक डाॅ पवन शर्मा द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण वाॅटर प्लस सर्वे 7 स्टाॅर रेटिंग के क्रम झोन क्रमांक 4, 6,9,10 एवं 11 के सीटीपीटी यूरीनल, नाला टेपिंग कार्य एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी आयुक्त श्री एस कृष्ण चैतन्य, अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी संबंधित झोन के झोनल अधिकारी , सीएसआई, दरोगा एवं अन्य उपस्थित थे। प्रशासक डाॅ शर्मा द्वारा पिपलियाहाना रोड पर सुलभ शौचालय का निरीक्षण दौरे की सुरूआत की गई तथा उक्त झोन के सीटीपीटी सुलभ शौचालय एवं यूरिनल का निरीक्षण किया गया तथा जहाॅ जहाॅ पर स्वच्छता सर्वेक्षण की गाईडलाईन एवं नार्मस अनुसार व्यवस्थायें वहाॅ पर गाईड लाईन अनुसार व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
प्रशासक डाॅ शर्मा सीटीपीटी के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नगारिकों से सीटीपीटी सफाई के संबंध में तथा रख-रखाव के संबंध में चर्चाकर जानकारी भी ली गई। उनके रख-रखाव मेंटनेंस सफाई व्यवस्था प्रतिदिन होती है कि नहीं यह पूछने पर नागरिकों ने बताया कि प्रतिदिन साफ सफाई होती है। प्रशासक डाॅ शर्मा द्वारा भागीरथपुरा का नाला टेपिंग कार्य भी निरीक्षण किया गया तथा नाले के आसपास गंदगी होने पर सफाई करने निर्देश दिये तथा झोन क्रमांक 6 के सीएसआई भंवरलाल घावरी का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर उनके वेतन रोखने संबंधी निर्देश दिये गये। झोन क्रमांक 11 में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कैलाश पार्क गीताभवन में अमलतास टेªवल्स के बंद पडे मकान में काफी मात्रा में कचरा पडा होने पर दरोगा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ट्रेवल्स के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये साथ ही झोन क्रमांक 11 सीएसआई एवं दारोगा को कार्य सुधार करने की चैतावनी भी दी गई।