Indore : पिछड़ा वर्ग मुख्यालय के E-mail ID फिशिंग मामले में पुलिस कमिश्नर को प्राथमिकी दर्ज करने के दिए निर्देश

Share on:

इंदौर। पिछड़ा वर्ग एक्टिविस्ट सतना के अजय सिंह पटेल ने 20 अकतुम्बर 2022 को मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी को शिकायत की थी कि पिछड़ा वर्ग के पूर्व सहायक संचालक एच. बी सिंह जो की लोकायुक्त कार्यवाही में रंगे हाथो 25,000 रु. की रिश्वत लेते पकडाए थे एवं उसके दलाल डॉक्टर द्वारका नायक द्वारा पिछड़ा वर्ग के मुख्यालय भोपाल के ईमेल आईडी से मिलता-जुलता ईमेल आईडी बनाकर अपने आपको फर्जी डायरेक्टर जनरल बताकर विदेश अध्ययन के छात्रों से लम्बे समय से संवाद एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

शिकायत के तारतम्य में प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल के आदेश के बाद पिछड़ा वर्ग संचालनालय, भोपाल द्वारा जांच की गई. जांच में शिकायत सही पाई गई। अब ऑबीसी विभाग के उप संचालक द्वारा भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आरोपी एच. बी. सिंह एवं उसके साथी डा. द्वारका नायक की भूमिका की जांच कराकर इनके विरुद्ध पुलिस FIR करने के निर्देश दिए गए हैं. पिछड़ा वर्ग विभाग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से आग्रह किया है की पुलिस कार्यवाही से पिछड़ा वर्ग संचालनालय को अवगत किया जावे.

Source : PR