दिल्ली मेट्रो में अब नहीं बना पाएंगे इंस्टा रील्स और वीडियो, DMRC ने ट्वीट कर दी चेतावनी

mukti_gupta
Published on:

दिल्ली। आधुनिकता के इस दौर में युवाओं के बीच सोशल मीडिया का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा। जिसका परिणाम स्वरूप देखा जा सकता है कि युवा सावर्जनिक स्थानों पर भी वीडियो बनाने में जरा नहीं सोचते, हालांकि उनकी इस हरकतों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का भी सामने करना पड़ता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में DMRC की तरफ से वीडियो और रील न बनाने की अपील की गई है। डीएमआरसी ने एक ट्वीट किया और लिखा कि मेट्रो में ट्रैवल करें, ट्रबल नहीं।’ साथ में एक कार्ड शेयर किया। इस कार्ड पर लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं। दिल्ली मेट्रो में रील्स, डांस वीडियो बनाना या फिर ऐसा कोई भी काम करना (जिससे दूसरे यात्रियों को परेशानी हो) पूरी तरह से वर्जित है।

Also Read : CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, स्व पीपी सर की याद में पत्रकारिता जगत में दिए जाएंगे पुरस्कार

हालांकि DMRC के इस ट्वीट पर लोग काफी सराहना भी कर रहे है। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा आखिरकार दिल्ली मेट्रो ने जरूरी कदम उठा ही लिया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस फैसले की सख्त जरूरत थी। तो एक ने लिखा कि मेट्रो में रील, वीडियो बनाने वालों संभल जाओ।