सोनू से प्रेरित होकर दिव्यांग महिला ने दान की अपनी 5 महीने की पेंशन, एक्टर ने बताया ‘सबसे अमीर भारतीय’

Share on:

देश में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, आज स्थिति यु है कि चारों ओर महामारी के कारण सभी जगह अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है, ऐसे में बहुत से लोग इस दुःख की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे है, और सोनू सूद का नाम सबसे आगे है, लेकिन अब इस संकट की घड़ी में सोनू सूद से प्रेरणा लेकर केवल सेलेब्रिटीज़ नहीं बल्कि आम जनता भी मदद के लिए आगे आ रही है, ऐसा ही एक किस्सा सोनू ने खुद शेयर किया है।

दिव्यांग महिला ने किया दान-
बता दें कि इस ख़ास महिला के बारे में सोनू सूद ने खुद ट्वीट कर बताया है और उनके इस काम की सराहना भी की है, दरसल सोनू ने ट्वीट कर एक दिव्यांग महिला की तस्वीर शेयर की है और बताया है कि इस महिला ने उनकी फाउंडेशन में 15000 रुपये डोनेट किए हैं, इसके लिए उन्होंने इस महिला को देश की सबसे अमीर भारतीय महिला कहा है।

https://twitter.com/SonuSood/status/1392758095240040450?s=20

सोने ने इस महिला की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘बोड्डू नागा लक्ष्मी, एक दिव्यांग लड़की और यूट्यूबर हैं, यह आंध्रा प्रदेश के एक छोटे गांव Varikuntapadu से हैं, उन्होंने सूद फाउंडेशन में 15000 रुपये दान में दिए हैं, यह पैसे उनकी पांच महीने की पेंशन हैं, मेरे लिए वह सबसे अमीर भारतीय हैं, आपको किसी का दुख देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती है, एक असली हीरो।’