इंदौर 17 अप्रैल, 2024। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार हाइराइज बिल्डिंगों में अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराये जाने के लिये जिला प्रशासन के अमले द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई लगातार जारी है। इस सिलसिले में अनुविभागीय अधिकारी कनाड़िया द्वारा गत 23 मार्च को किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों का 3 संस्थानों द्वारा पालन कर लिया गया है। कुछ सुधार के कार्य प्रगति पर है। यह कार्य शीघ्र पुरे करने के निर्देश दिये गये। बताया गया कि आज अनुविभागीय अधिकारी कनाड़िया द्वारा सेवाकुंज अस्पताल, करूणासागर मल्टी, जैन आर्गनिज्म इण्डस्ट्रीज का पुन: निरीक्षण किया गया। इनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया गया।
हाइराइज बिल्डिंगों में अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराये जाने के लिये निरीक्षण की कार्रवाई जारी
Shivani Rathore
Published on: