Indore News : विधायक एवं आयुक्त द्वारा चंद्रभागा से जवाहर मार्ग तक लिंक रोड का निरीक्षण

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर नगर निगम द्वारा जवाहर मार्ग से चंद्रभागा पुल होते हुए पल्सीकर तक नदी किनारे बनाए जा रहे लिंक रोड का विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय एवं आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी, उपयंत्री एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय एवं आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा राजवाड़ा, हरसिद्धि एवं आसपास के क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य जवाहर मार्ग पुल से चंद्रभागा पुल व पल्सीकर तक नदी किनारे बनाए जा रहे लिंक रोड़ का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान लिंक रोड़ में बाधक निर्माण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए, चंद्रभागा से पल्सीकर तक लिंक रोड मैं बाधक से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए साथ ही रोड निर्माण में बाधक को हटाने की कार्रवाई करने के दौरान व्यवस्थित रूप से बाधा हटाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।इस अवसर पर विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने क्षेत्रीय नागरिकों की मांग अनुसार लिंक रोड में बाधक निर्माणों को सुरक्षित हटाने एवं रोड निर्माण के बाधक का अवलोकन कर इस संबंध मे आयुक्त सुश्री पाल से चर्चा की गई।