शहर के विभिन इलाकों में हुआ सफाई का निरीक्षण, आयुक्त ने दिए निर्देश

Rishabh
Published on:

इंदौर दिनांक 19 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के विभिन्न स्थानो में सफाई व्यवस्था का अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रोटोकाॅल अनुसार आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में संबंधितो को दिशा-निर्देश दिये गये। अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री सुनिल गुप्ता, झोनल अधिकारी  धरेन्द्र बायस,  वनोद अग्रवाल व अन्य अधिकारियो के साथ झोन क्रमांक 1 व 9 के क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल द्वारा किला मैदान तिराहा स्थित लक्ष्मी बाई प्रतिमा के पास पानी का लीकेज होने से चेम्बर में पानी व्यर्थ जाने पर पीएचई के सहायक यंत्री को तत्काल लीकेज सुधारने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा बडा गणपति, राजमोहल्ला, महूनाका चैराहा, कर्बला ब्रिज, कलैक्टरेट चैराहा, सीपी शेखर नगर के पास, जवाहर मार्ग, एमजी रोड, मालवा मिल चैराहा, पाटनीपुरा चैराहा, नारायण कोठी चैराहा, वायएन रोड व आस-पास के क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा कृष्णपुरा के पास व रिव्हर साईड काॅरिडोर के पास चल रहे नदी सफाई व सौन्दर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।