इंदौर : शहर में कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए शासन निर्देश अनुसार वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का गठन किया गया है एवं उनके द्वारा अपने अपने क्षेत्र में संक्रमण को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विधायक श्री संजय शुक्ला कलेक्टर श्री मनीष सिंह पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता और व एमआईसी सदस्य श्री संतोष कुमार द्वारा जोन क्रमांक 12 के अंतर्गत महाराणा प्रताप एवं कुशवाह नगर एवं अन्य क्षेत्रों के वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक ली गई। एवं क्षेत्र में बनाए गए हैं कैंटोंमेंट एरिया में लोगों से चर्चा भी की गई।इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह, विधायक श्री जीतू पटवारी, पूर्व आई डी ए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती के साथ सिलिकॉन सिटी क्लब हाउस में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक ली गई। बैठक के दौरान समस्त सदस्यों को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे करने, टेस्टिंग करने एवं सैनिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने के संबंध में चर्चा की गई। उसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह विधायक श्री पटवारी द्वारा आर आर केट प्रबंध संचालक एवं अन्य सदस्यों के साथ भी बैठक कर क्षेत्र में फैल रहे संक्रमण को नियंत्रण करने के संबंध में चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों की कोरोनावायरस ने में बहुत ही अहम भूमिका है क्योंकि वार्ड क्षेत्र में उनका अपना प्रभाव रहता है। श्री सिंह ने कहा कि आप अपने क्षेत्र और वार्ड को पूर्ण मुक्त बनाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करें के दौरान अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे आवश्यकतानुसार दवाइयां उपलब्ध कराएं एवं कोविड-19 केयर सेंटर या अस्पताल में एडमिट कराऐ। संक्रमित क्षेत्रों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराएं एवं सैंपल इन ले ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने मे सहायक सिद्ध हो।इसके साथ ही आपके क्षेत्र में कैंटोंमेंट क्षेत्र बनाने के लिए आप निगम प्रशासन जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग ले वह आपको पूरी मदद करेंगे जोनल अधिकारी के संपर्क में रहें अगर आपको लगता है कि किसी क्षेत्र में कैंटोनमेंट एरिया बनाना आवश्यक है तो उसके लिए आप संबंधित जोनल अधिकारी, अपर आयुक्त, एसडीएम, तहसीलदार के साथ मिलकर कार्य करें।
इस दौरान समिति के सदस्य ने बताया कि राशन वितरण की दुकानों पर वितरण के दौरान भीड़ ईकट्टा होती है इसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिए कि खाद्यान्न दुकानों पर समिति के सदस्यों को प्रभारी नियुक्त करें ताकि वह सुनियोजित एवं व्यवस्थित राशन वितरण कार्य में सहयोग कर सकें इसके साथ ही झोनल अधिकारी और अप्पर आयुक्त को निर्देश दिए की संक्रमित क्षेत्र में आवश्यक रूप से सैनिटाइजर करवाएं एवं अधिक से अधिक सर्वे करते हुए सैंपलिंग का कार्य करें।
झोन 17 वार्ड क्रमांक 18
-मुक्तिधाम में अस्थि का संचय करने हेतु व्यवस्थित शेड या स्थान का निर्माण कराएं।
-संक्रमित क्षेत्र या संभावित संक्रमण के क्षेत्रों में सैंपल इन टेस्टिंग अधिक से अधिक कराएं और उस एरिया को वेरी गेट लगाकर कैंटोंमेंट क्षेत्र बनाए।
-कैंटोनमेंट्स क्षेत्र में शत-प्रतिशत घर-घर जाकर सर्वे करें तदुपरांत फिर कुछ दिनों में निरंतर सर्वे करते रहे ताकि उस वार्ड क्षेत्र उस एरिया को कोरोना मुक्त बनाया जा सके।
-वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्य जिला पुलिस एवं निगम प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करें एवं किसी भी क्षेत्र को कंटोनमेंट बनाने के लिए आप निर्णय लें।
-मुक्तिधाम में अस्थि संचय व्यवस्थित तरीके से करवाएं मगर किसी के द्वारा अस्थि नहीं ले जाते हैं तो नगर निगम द्वारा वाहन के माध्यम से उस हस्ती को नर्मदा में पूजन के साथ विसर्जन करें।