मुंबई : 30 साल तक भारतीय नौसेना का साथ निभाने वाला रिटायर विमानवाहक पोत INS ‘विराट’ मायानगरी मुंबई से अपने अंतिम सफ़र पर निकल चुका है. तीन दशक तक भारतीय नेवी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाला यह विमानवाहक अब शांत होने की ओर बढ़ चुका है.
बता दें कि मुंबई से INS विराट को गुजरात के भावनगर स्थित अलंग ले जाया जा रहा है, जहां दुनिया के सबसे बड़े शिप ब्रेकिंग यार्ड में इसे तोड़ दिया जाएगा. भारतीय नौसेना की शान रह चुके आइएनएस विराट को 6 मार्च, 2017 को भारतीय नेवी की सेवा से आजाद कर दिया गया था. 1987 में INS विराट भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था, जबकि इससे पहले यह जहाज 25 साल तक अपनी सेवाएं ब्रिटेन की रॉयल नेवी में एचएमएस हर्मिस के रूप में दे चुका था.
INS विराट की ख़ास बातें…
यह जहाज करीब 226 मीटर लंबा और 49 मीटर चौड़ा है. भारतीय नौसेना में रहने के दौरान इसने दुनिया के 27 चक्कर लगाए और कुल 1 करोड़ 94 हजार 215 किलोमीटर की यात्रा इसने तय की. 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के बाद जो ऑपरेशन भारतीय सेना की ओर से चलाया गया था, उसमे भी INS विराट का अहम किरदार रहा. वहीं 1987 में भारतीय सेना का हिस्सा बनने के बाद 1989 में INS विराट ने ऑपरेशन जूपिटर में श्रीलंका में शांति स्थापना के ऑपरेशन में भी भाग लिया था.