Indore News: बिजली उपभोक्ता की सुविधा के लिए इस दिन भी खुले रहेंगे बिल भुगतान केंद्र

Share on:

इंदौर: इंदौर के बिजली उपभोक्ता के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से एक अच्छी खबर है, दरअसल विधुत वितरण कंपनी ने अपने 434 जोन बिजली वितरण केंद्र को बिजली बिल भुगतान के लिए रविवार को भी खुला रखने का निर्णय लिया है, जिससे बिजली उपभोक्ताओं के लिए काफी सुविधा होगी। अब बिजली भगतन केंद्र रविवार 24 जनवरी और 31 जनवरी को भी खुला रहेगा। विधुत वितरण कंपनी के निदेशक मनोज झंवर ने इस विषय की जानकारी देते हुए बताया है कि, एमडी अमित तोमर के निर्देश पर सभी जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को इस संबंध में आदेशित किया गया है जिसमे अब रविवार के दिन यहां सुबह 10 से बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकता है।

अब कैशलेस सुविधा से भी कर सकते है भुगतान
उपभोक्तओ की सुविधा के लिए कंपनी ने रविवार को भी अपनी सेवा जारी रखने के साथ कैशलेस तारीके से भुगतान करने की सुविधा भी दी है। जिसके अंतर्गत यदि किसी उपभोक्ता के पास कैश सुविधा न हो तो उपभोक्ता नकद भुगतान से अलावा ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं, साथ ही केशलैस तरीके पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एमपी ऑनलाइन से भी बिल भर सकते हैं।