मासूम ने जीती जिंदगी की जंग, 90 फीट गहरे बोरवेल से 16 घंटे बाद निकला जिंदा

Ayushi
Published on:

जालोर के सांचोर इलाके लाछड़ी गांव निवासी नगाराम देवासी का चार साल का बेटा अनिल गुरुवार को सुबह करीब सवा 10 बजे खेलते-खेलते 90 फिट गहरे बोरवेल में गिर गया था। जिसके बाद करीब 16 घंटे तक वह उस ही बोरवेल में रहा। बताया जा रहा है कि हादसे के 16 घंटे बाद गुरुवार रात 2.30 बजे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर उसे जिंदा बाहर निकाल लिया गया। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें उस मासूम बच्चे का चेहरा देखा जा सकता है।

PHOTOS: मौत को हराकर जिंदगी की जंग जीती मासूम ने, 16 घंटे बाद 90 फीट गहरे बोरवेल से जिंदा निकला Rajasthan News-Jalore News-Innocent falls in 90 feet deep borewell-Pulled out alive after 16 hours

आपको बता दे, बड़ी बात यह है कि अनिल को बाहर निकालने में तमाम आधुनिक संसाधन फेल हो जाने पर आखिर में देसी तकनीक अपनाकर बाहर निकाला गया। दरअसल, मासूम अनिल को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए पहले स्थानीय स्तर एसडीआरएफ पहुंची थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाई जिसके बाद गुजरात से एनडीआरएफ की टीम पहुंची। हालांकि उसकी तकनीक भी अनिल को बाहर निकालने के काम नहीं आई। जिसके बाद देसी जुगाड़ से मासूम को सकुशल बाहर निकाला गया और फिर अस्पताल में भर्ती किया गया अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य है। परिवार के सभी लोग वहां मौजूद हैं।

PHOTOS: मौत को हराकर जिंदगी की जंग जीती मासूम ने, 16 घंटे बाद 90 फीट गहरे बोरवेल से जिंदा निकला Rajasthan News-Jalore News-Innocent falls in 90 feet deep borewell-Pulled out alive after 16 hours

जानकारी के अनुसार, सांचोर एसडीएम भूपेंद्र यादव, एडिशनल एसपी दशरथ सिंह और चिकित्सा विभाग की टीम सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिन्होंने तुरंत बोरवेल में कैमरा डालकर अनिल की स्थिति देखी और फिर ऑक्सीजन सप्लाई शुरू करवाई की। जिसके बाद ऑक्सीजन और पानी की सप्लाई नियमित रूप की जाती रही। इस दौरान वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा।