भोपाल : महानिदेशक जेल अरविन्द कुमार की पहल- अचानक प्रदेश की 07 जेलों के कुछ दण्डित और कुछ विचाराधीन बंदियों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग रूम में जमा होने का आदेश मिला। पता चला की महानिदेशक जेल ने स्वयं बंदियों से भोजन की गुणवत्ता, जेलों में उनके विधिक अधिकार की जानकारी, स्वास्थ्य सेवायों की स्थिति पर एक-एक बंदी का नाम लेकर प्रकरण की जानकारी ली और उचित आदेश दिया।उन्होंने यह भी कहा की अचानक अब प्रत्येक माह इस प्रकार वे बंदियों की समस्याएं सुनेंगे और निराकरण करेंगे।यह अभिनव पहल हम सभी अधिकारियों के लिए एक सबक है जबकि कोरोना काल में निरीक्षण भ्रमण में बाधा है तब भी विभाग प्रमुख ने अपनी संवेदना को ऑनलाइन प्लेटफार्म से व्यक्त किया और मार्गदर्शन दिया।
सभी बंदीजन जिन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों की सेवा की और जेल को किया, स्वास्थ्य दल बनाया उन सभी को महानिदेशक जेल ने 60 दिवस की माफ़ी भी दी।