अपोलो डीबी सिटी की पहल , 15 जून के बाद बिना वैक्सिनेशन प्रवेश नहीं

Mohit
Published on:

अपोलो डीबी सिटी के क्लब हाउस में आज 8 जून को नगर निगम के सहयोग से फ्री वैक्सीनेशन कैंप चल रहा है , जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ऑन स्पॉट बुकिंग कर वैक्सीन लगाई जा रही है , आधार कार्ड या अन्य कोई भी परिचय पत्र साथ में लाना है. शासन द्वारा तय किये गए हाई रिस्क केटेगिरी के लोग जिनमें हाउस कीपिंग, सिक्योरिटी गार्ड , हाउस मेड , ड्राइवर , कार वॉशर से लेकर , हॉकर , दूध बंदी वाले , सब्जी, किराना वेंडर, मजदूर , माली और इस तरह के सभी स्टाफ का ही वैक्सिनेशन इस कैम्प में होगा , जिन फ्लैटों में रिनोवेशन वर्क चल रहा है , उनमें शामिल वर्कर का भी वैक्सिनेशन करवाये , 15 जून के बाद वैक्सीन नहीं लगवाने वाले किसी भी स्टॉफ को एंट्री नही दी जाएगी . सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यह वैक्सीनेशन कैम्प चलेगा , सभी से सहयोग की अपेक्षा है .

अपोलो डीबी सिटी ने ही सबसे पहले अपने रहवासियों के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगवाया था , और अब सभी वर्करों के लिए कैंप चल रहा है , जिस तरह मंडियों और बाजारों में प्रशासन ने पहल की है कि बिना वैक्सीन लगवाए प्रवेश नहीं दिया जाए , उसी तरह का कदम अपोलो डीबी सिटी ने भी उठाया है ,यह इंदौर की ऐसी पहली टाउनशिप है , अभी बड़ी संख्या में वर्कर वैक्सीन लगवा रहे हैं ,मीडिया के साथी कवरेज के लिए पहुंच सकते हैं .