डायल 100 पर मिली थी आत्महत्या करने की सूचना, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर: जिला इंदौर के थाना चन्दन नगर क्षेत्र के गुमाश्ता नगर में एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। सूचना उसने दिनाँक 03-10-2021 को रात्रि 23:50 बजे डायल 100 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल इंदौर जिले की डायल-100 वाहन क्र.26 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया ।

डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक मनीष सिरोले और पायलेट संजय राठौर द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर उसको फोन से संपर्क किया तो वह कॉल अटेंड नही कर रहा था। लोगो से पुछताछ करते हुए बड़ी मशक्कत से उसका घर ढूंढा और पहुँच कर देखा तो बाहर चेनल गेट लगा हुआ था। गेट खोलकर अंदर जाकर देखा तो फरियादी ने छत के पंखे पर साड़ी का फंदा बाँध रखा था आत्महत्या करने ही वाला था उसको रोका व समझाया। घटना की जाँच स्थानीय थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।