स्मार्ट सिटी आफिस में सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अंतर्गत सफाई मित्रो के उत्थान हेतु अनौपचारिक सफाई मित्रो का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफाई मित्र जिनके द्वारा डिसिल्टिंग मशीन व डिसिल्टिंग रिक्क्षा व अन्य उपकरण व वाहन क्रय हेतु लोन कराये गए हैं। इन सभी को लोन उपलब्ध कराने के बाद स्मार्ट सिटी में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया है. विदित हो कि सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज जनवरी 2021 लांच किया गया था, इसका मुख्य उददेश्य सिर पर मैला ढोने की प्रथा को खत्म करना तथा सफाई मित्र कर्मचारियो को कार्य के दौरान सुरक्षा व बेहतर संसाधन व उपकरण उपलब्ध कराना था।
निगम द्वारा सीवर क्लीन एवं सेप्टिक टैंक के कार्य में लगे कर्मचारियो का चिंहाकन हेतु निगम द्वारा सर्वे कराया गया और नगरीय प्रशासन व विकास संचालनालय के स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशानुसार सैनिटेशन क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई मित्र के उत्थान के लिये सफाई सुरक्षा चैलेंज अंतर्गत नेशनल सफाई कर्मचारी फायनेंस एंड डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) और एमओएचयुए द्वारा रियायत दरों पर लोन सह जागरूकता मेले का आयोजन 18 जनवरी 2021 को किया गया था और प्रेजेटेशन के माध्यम से सुरक्षा के साथ-साथ सफाई व्यवस्था करने के संबंध में जानकारी दी गई तथा सफाई व्यवस्था में उपयोग किये जाने वाले उपकरणो की प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी गई थी। निगम द्वारा समय-समय पर सर्वे कर लगभग 114 सफाई मित्रो को सीवर क्लीनिंग कार्य के लिये अनुबंधित किया जा रहा है ।