कोरोना: लगातार तीसरे दिन संक्रमण में आई गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 2.61 लाख नए केस

Mohit
Published on:

देश में कोरोना के मामले लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम आए लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ने का क्रम जारी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नए मामले पाए गए और 4,529 की मौत हुई. वहीं इस समयवाधि में 3,89,851 लोग ठीक हुए. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 32,26,719 एक्टिव केस है. वहीं अब तक 2,19,86,363 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 2,83,248 हो गई है.

नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल एक्टिव में 1,27,046 की कमी दर्ज की गई है. बता दें देश में कोरोना से फिलहाल 1.10 फीसदी लोगों की मौत हो गई है. वहीं 85.60 फीसदी लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए हैं. वहीं 13.29 फीसदी एक्टिव केस हैं.