ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक भंडारी ने कहा कि वित्त मंत्री ने छोटे और मध्यम उद्योगों एवं व्यापारियों हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैl जिसके अंतर्गत क्रेडिट गारंटी योजना, मुद्रा लोन की सीमा बढ़ी और साथ में फंड अलोकेशन भी बढ़ाया हैl
एमएसएमई, स्टार्टअप एवं छोटे व्यापारियों को विशेष ध्यान में रखा गया हैl विकसित भारत में सूक्ष्म मध्य और लघु उद्योगों के योगदान को सरकार की ओर से बूस्टर डोज दिया जा रहा है l युवा रोजगार एवं महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान हैl
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को घोषणा की कि केंद्रीय बजट 2024-25 में महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली ₹3 लाख करोड़ की योजनाएं प्रदान की जाएंगी।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाएगी। वित्त मंत्री ने घोषणा की, सरकार कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाएगी।