इंदौर के सफाई मित्र ने जीता पूरे शहरवासियों का दिल, पीठ थपथपाकर दी शाबाशी

ravigoswami
Published on:

सफाई व्यवस्था का दौरा कर रहे नगर निगम के आईएएस अभिलाष मिश्रा ने देखा ही एक सफाई मित्र अकेला ही पूरी शिद्दत से काम कर रहा है। गाड़ी रोकी ओर पास गए तो देखा कि कर्मचारी नाली सफाई कर रहा है। ये देख मिश्रा ने तत्काल सफाई मित्र को बुलाया और पीट थपथपाई ओर कहा शाबाश। आप जैसे कर्मचारियों की मेहनत से ही इंदौर नंबर वन बना हुआ है। मामला वार्ड 55 झोन 11 छावनी से जीपीओ चौराहे के बीच का था। सफाई मित्र राजेश छोटेलाल की मेहनत और लगन से साबित हो गया कि इंदौर क्यो नंबर वन है। इन्हीं सफाई मित्रों की बदौलत इंदौर सफाई में सिरमौर है।