संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भारत की ओर से रोहिणी घावरी ने स्पीच दी है। उन्होनें राम मंदिर की जानकारी देते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। वहीं उनका यह भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से राम मंदिर पर निगेटिव कमेंट किए जाने को लेकर करारा जवाब दिया और पड़ोसी मुल्क को लताड़ लगाई। यूएन में रोहिणी घावरी के जबरदस्त संबोधन के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगी है। इस स्पीच के बाद उनको हर कोई जानना चाहता है। चलिए आपको बतातें है।
#Ayodhya's #RamTemple importance echoed by #Indore's #RohiniGhavari at #UN assembly 🗞️ Catch the day's latest news and updates ➠ https://t.co/qI6WIhI2nV pic.twitter.com/SS4gzJWl3s
— Economic Times (@EconomicTimes) March 16, 2024
कौन हैं रोहिणी घावरी
रोहिणी घावरी का जन्म 28 अगस्त कोमध्य प्रदेश के इंदौर जिले हुआ। रोहिणी के पिता एक सीवेज वर्कर हैं। अभी वो स्विट्जरलैंड में पीएचडी स्कॉलर हैं। उन्होंने पीएचडी के लिए एक करोड़ स्कॉलरशिप प्राप्त की है। बता दें रोहिणी शिक्षाशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वो यूनाइटेड नेशंस में भारत की प्रतिनिधि भी हैं। यही नहीं वो ट्विटर पर बेहद एक्टिव रहती हैं।
मैं तीसरी बार विश्व संसद #Unitednations में एक अहम विषय पर भाषण देने आयी हूँ ! मेरा भाषण अपने देश भारत में आपसी भाईचारा बढ़ाये जाने एवं एकता की ताक़त से देश को आगे बढ़ाने के मक़सद से अति महत्वपूर्ण है !
उम्मीद है पूरा देश मेरी #Unitednations की स्पीच से गौरवान्वित होगा !!#Hrc55 pic.twitter.com/uwKDBcglOI— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) March 15, 2024
बता दें यूएन में अपने संबोधन को लेकर रोहिणी ने ट्वीट के जरिए जानकारी भी दी थी। 15 मार्च को उन्होंने एक पोस्ट लिखा, मैं तीसरी बार विश्व संसद में एक अहम विषय पर भाषण देने आई हूं। मेरा भाषण अपने देश भारत में आपसी भाईचारा बढ़ाए जाने और एकता की ताकत से देश को आगे बढ़ाने के मकसद से अति महत्वपूर्ण है। उम्मीद है पूरा देश मेरी यूनाइटेड नेशंस की स्पीच से गौरवान्वित होगा।श्
हालांकि उनके स्पीच को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। इस पर उन्होंने ट्रोल करने वालों को भी करारा जवाब दिया। रोहिनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं हमेशा आपसी भाईचारे एकता की बात करूंगी जितना ट्रोल करना है करते रहो।