चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इंदौर के रजत पाटीदार को टीम इंडिया में मिली जगह

rohit_kanude
Published on:

हैदराबाद में बुधवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले मंगलवार को भारतीय टीम व फैंस के लिए एक बुरी खबर आई। टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पहली बार इंदौर के रजत पाटीदार को टीम इंडिया में जगह दी गई है।

रजत पाटीदार एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि उन्हें पहले भी टीम इंडिया में चुना जा चुका है। आईपीएल में रजत पाटीदार RCB की ओर से खेलते हैं।