इंदौर के नितिन मेनन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विश्व कप के लिए चुने गए इकलौते भारतीय अंपायर

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : क्रिकेट के चाहने वालों के लिए सितंबर और अक्टूबर दोनों ही महीने काफी शानदार रहने वाले हैं। बता दें कि, फिलहाल एशिया कप चल रहा है और 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। 12 साल बाद एक बार फिर भारत को विश्व कप की जिम्मेदारी मिली है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।

बता दें कि, विश्व कप के मैच के लिए ज्यादातर अंपायर विदेश बुलवाए जाते हैं। लेकिन इंदौर के रहने वाले नितिन मेनन को विश्व कप में अंपायरिंग करने का मौका मिला है। विश्व कप वे अकेले ऐसे भारतीय अंपायर हैं, जिन्हें चुना गया है। यह उनके लिए काफी बड़ी जिम्मेदारी है।

गौरतलब है कि, 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में नितिन मैदान में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। विश्व कप के दौरान नितिन को 6 से ज्यादा मैच में अंपायरिंग करने का मौका मिल सकता है।

नितिन मेनन आइसीसी के एलीट पैनल में शामिल भारत के एकमात्र अंपायर हैं। उन्हें बीसीसीआइ देश का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुन चुकी है। इतना ही नहीं उनके करियर की बात करें तो वे 20 टेस्ट, 40 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच और 93 आइपीएल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।