इसमें कोई दो मत नहीं है कि इंदौर का नर्मदा प्रोजेक्ट पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है इंदौर के नागरिकों से यदि निष्पक्ष राय ली जाए तो पता चलेगा कि नर्मदा का पानी उनके लिए कितना कठिन होता जा रहा है सबसे पहली बात तो यह है कि महानगर बनने वाले इंदौर में एक दिन छोड़कर नर्मदा का पानी मिलता है यानी 30 दिन में मात्र 15 दिन पानी आता है और उसमें भी हर महीने पांच,सात दिन या तो लाइन लीकेज होती है या फिर और कोई कारण आ जाता है इसका नतीजा यह रहता है कि लोग पानी के लिए इधर से उधर भटकते रहते हैं ।
ALSO READ: MP खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी वस्त्रों पर दी विशेष छूट
सबसे बड़ी बात यह है कि कोई भी यह बताने की स्थिति में नहीं रहता है कि आखिर टंकियों में पानी क्यों नहीं भरा जा रहा है जिस तरह से सड़कों के गड्ढों में भ्रष्टाचार का खेल होता है लगभग वही स्थिति नर्मदा के लीकेज की बन गई है लीकेज और मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वतखोरी होती है ,और इन सब का खामियाजा इंदौर के वे लोग भुगतते हैं जो नर्मदा के पानी का पेमेंट तो 30 दिन का करते हैं लेकिन पानी उनके घरों में सिर्फ 10, 12 दिन ही आ पाता है ।
शहर का जिस तरह से विस्तार हो रहा है और नई नई टंकियां बनाई जा रही है लेकिन हालत यह है कि शहर के बीच में बनी टंकियां खाली रहती है अब जरूरत इस बात की है कि नर्मदा प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए या तो पूरी पाइपलाइन बदली जाए या फिर और कोई नया पानी का सोर्स तैयार किया जाए क्योंकि जब मोघेजी इंदौर के मेयर थे तब उन्होंने घोषणा की थी कि अब इंदौर में 24 घंटे पानी मिलेगा लेकिन मोघे जी की इस घोषणा का क्या हुआ कुछ पता ही नहीं चला ।