मंदसौर। गलत जीवनशैली और बदलते खानपान के कारण दुनिया भर में हड्डी से जुड़े रोग जैसे ऑस्टियोपोरोसिस और आर्थराइटिस से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पहले जो समस्या 50 साल की उम्र के बाद देखने को मिलती थी, वो आज युवाओं में भी देखी जा सकती है। भारत में सबसे चिंता का विषय यह है कि लोग इन समस्याओं के उपचार की तरफ तब रुख करते हैं जब स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है और ट्रांसप्लांट ही एक मात्र उपाय बचता है। समय रहते उपचार से इन समस्याओं का बेहतर निदान और रोगी की स्थिति सामान्य हो सकती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर के मेडिकेअर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के प्रसिद्ध घुटना / कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त मंडोव द्वारा मंदसौर में शनिवार 23 मार्च 2024 को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पाटीदार आर्थोपेडिक सेंटर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में होने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में जोड़ों, हड्डियों को स्वस्थ रखने के उपाय, इनसे जुड़े रोग और संभावित उपचारों पर चर्चा की जाएगी एवं जोड़ों, कूल्हों में दर्द, सूजन जैसे लक्षणों से ग्रसित रोगियों की जांच एवं उपचार किया जाएगा।
डॉ. हेमंत मंडोवरा एक अनुभवी हड्डी रोग सर्जन है, जिन्हे ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, कॉम्पलेक्स स्पाइन सर्जरी, ट्रामा, पेल्विक और एसिटेबुलर फ्रेक्चर, इलिज़ारोव तकनीक और एंडर्स नेलिंग के क्षेत्र में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है, इसके साथ ही माईक्रोप्लास्टी द्वारा आंशिक घुटना प्रत्यारोपण, घुटने के जोड़ का रिप्लेसमेंट (TKR) और कूल्हे के जोड़ का रिप्लेसमेंट (THR) में उन्हें विशेष ख्याति प्राप्त है। डॉ मंडोवरा को राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर विभिन्न कॉन्फ्रेंस एवं कोर्सेस में फैकल्टी बतौर आमंत्रित किया जाता रहा है। उनसे इन्दौर में मेडिकेअर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर और उज्जैन में डॉ. साबु क्लिनिक नियमित रूप से सलाह ली जा सकती है।
स्वास्थ्य शिविर में पूर्व रजिस्ट्रेशन करने वाले मरीजों की हड्डियों की जाँच (BMD) निःशुल्क की जाएगी।