इंदौर के डॉ. निशांत खरे ने किया CM शिवराज के साथ धार जिले का दौरा

Suruchi
Published on:

प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए हारी हुई सीटों पर जीत का समीकरण सही करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों धार जिले के दौरे पर निकले सीएम शिवराज के साथ मध्यप्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे भी पूरे दौरे पर साथ थे, धार जिले के दौरे से पूर्व भी डॉ. खरे मनावर में जनसम्पर्क कर पूर्व मंत्री रंजना बघेल के साथ मुलाकात की उसके बाद ही पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने अपना नाम वापस लिया जनसम्पर्क के साथ -साथ युवा संवाद समोरह में शामिल हुए जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के समर्थन में आमजन मौजूद थे।

ऐसा माना जा रहा है की आगामी 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इंदौर में होंगे तो उस कार्यक्रम की बड़ी जिम्मेदारी भी डॉ निशांत खरे को दी जाएगी। धार जिले के दौरे के दौरान सबसे पहले शिवराज एवं डॉ निशांत खरे मनावर विधानसभा के भानपुरा में पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शिवराम गोपाल कन्नौज के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही सिंचाई व्यवस्था, पीने का पानी और किसानों को साधने सहित अपने बेटियों बहनों से जुड़े भाषणों में जनता को साधने की कोशिश की।

इस दौरान टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल भी डॉ निशांत खरे के साथ मंच पर नजर आयी मुख्यमंत्री ने मंच से अलग-अलग धड़ों में बट चुकी भाजपा को एकजुट होकर प्रत्याशी को जिताने की अपील की, जिसके बाद मुख्यमंत्री गंधवानी विधानसभा के टांडा में पहुंचे। वहां पर भाजपा के प्रत्याशी सरदार सिंह मेड़ा के पक्ष में मतदान कर भाजपा को भारी मतों विजय दिलाने की बात की।

धार में मुख्यमंत्री शिवराज के दौरे के पहले डॉ खरे ने हारी हुई सीटों पर जीत का समीकरण बैठाने की कोशिश की थी

डॉ निशांत खरे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में अपनी सत्ता बनाये रखने और धार जिले में हारी हुई सीटों को वापस पाने के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार ताबड़तोड़ दौरें कर रहें हैं। धार जिले के मनावर दौरे के दौरान मंच पर सी एम शिवराज सिंह चौहान के साथ डॉ निशांत खरे (अध्यक्ष, मध्यप्रदेश युवा आयोग) मनावर से सांसद छतर सिंह दरबार जी पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, मनावर विधानसभा प्रत्याशी श्री शिवराम गोपाल कनौज और भाजपा धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी मौजूद रहे।